सिवनी (म. प्र. ) में अलविदा डायबिटीज शिविर: बी.के. डाॅं. श्रीमन्त जी ने किया संबोधित

4

उद्घाटन अवसर पर दीप प्रज्जवलन करते आदरणीय बी.के. डाॅं. श्रीमन्त जी, पूर्व शिक्षा मंत्री भ्राता ढालसिंह बिसेन जी, स्वामी श्री बलवन्तानंद जी, योग सम्राट महेन्द्र मिश्र जी, जनपद पंचायत अध्यक्ष बहन प्रतिज्ञा राजपूत जी, डीप्टी डायरेक्टर बहन किरण बिसेन जी, संचालिका सेवा केन्द्र बी.के. ज्योति दीदी, मेमोरी गुरु बी.के. शक्तिराज सिंह माउन्ट आबू, बी. के. चेतन माउन्ट आबू, एवं 75 महानुभावों द्वारा। शिविर में लगभग 1200 लोग उपस्थित थे।